Viral Video:दीवार कूदकर आया तेंदुआ, शिव मंदिर पर टेका माथा, फिर निकला शिकार पर
Dec 21, 2022, 00:00 AM IST
Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक घनी आबादी में तेंदुए की दस्तक (Leopard Attack Video) से हर तरफ हड़कंप मच गया. तेंदुए के आने से ज्याद लोगों में चर्चा इस बात की है कि. तेंदुए ने हमले से पहले एक मंदिर में मत्था टेका है और फिर अपना शिकार पर निकल गया. पूरा मामला ग्वालियर के सिकंदर कंपू खटीको का है. बताया कि गया कि मंदर में भोलेनाथ और माता की तस्वीरें स्थापित हैं. Video देख लोग हैरत में है.