खुले कुएं में गिरा तेंदुआ चारों तरफ मची सनसनी
Jun 20, 2022, 21:19 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो (viral video) में कुछ लोग एक खूंखार जानवर का रेस्क्यू (wild animal)(rescue)करते देखे जा रहे हैं.जहां कुंए में गिरे तेंदुए को बचाने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी , जिसके बाद वन विभाग (forest staff) वाले आएं और कुंए में गिरे तेंदुए (leopard )को पिंजरे की मद्द से बाहर निकाला .