Monkey के लिए तेंदुए ने पेड़ से लगा दी छलांग इसके बाद ये हो गया
Jul 02, 2022, 19:08 PM IST
तेंदुए (Leopard Jumped) कमाल के शिकारी होते हैं. तेंदुए की फूर्ती सबको हैरान हैरान कर देती है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर का शिकार (Leopard vs Moneky) करने के लिए तेंदुआ पेड़ पर से छलांग लगा देता है. इसके बाद जो हुआ वीडियो में देखिए.