Animal Video: तेंदुए ने कर दी बच्चों वाली गलती, लालच में गंवाए दो शिकार फिर मूंह बनाकर बैठ गया
Jul 05, 2023, 22:46 PM IST
Animal Video : भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी सुशांता नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने एक वीडियो शेयर की है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ सुअर के बच्चे का शिकार करता है. और अगले ही पल दूसरे सुअर को पकड़ने के लिए दौड़ता है. लालच के कारण न तो वो पहले का शिकार करता है न ही दुसरे का. इस वीडियो को देख लोगों को ये सबक याद आ गया कि लालच बुरी बला है. देखिए वीडियो-