Animal Video: पहली बार तेंदुए ने आईने में देखी अपनी शक्ल, खुद को देखकर ही डर गया जानवर
Jul 30, 2023, 13:35 PM IST
Animal Video: नहा धोकर तैयार होकर अपने आपको आइने के आगे निहारना कई लोगों को पसंद ह . पर किसी जंगली जानवर के सामने अगर आइने को रख दिया जाए तो क्या होगा. ऐसा ही एक रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगुआर पहली बार अपने आपको आइने के सामने देखता है. और देखने के बाद खुद से ही डर जाता है. देखिए वीडियो-