झालाना लेपर्ड रिजर्व में वाटर पॉइंट पर पानी पीते दिखे तेंदुए, कैमरे में कैद किया नजारा, देखिए वीडियो
Jul 18, 2023, 22:19 PM IST
Jhalana Leopard Reserve in Jaipur: झालाना लेपर्ड रिजर्व के दो फोटो सामने आए है जिसमें तेंदुए पानी पीते नजर आ रहे हैं. वाटर पॉइंट पर तेंदुए पानी पीते देखे गए. इस दौरान तेंदुए के साथ शाव भी नजर आए. इस दौरान वन्य जीव प्रेमियों द्वार दोनो फोटो को खूब सराहा.