Om Birla: नवलसागर में लाइट एंड साउंड शो होगा शुरू, ओम बिरला ने किया शुभांरभ
Oct 06, 2023, 15:20 PM IST
Om Birla news: बूंदी ( Bundi )के नवल सागर ( Naval Sagar ) की गुरूवार रात ( thursday night ) अलग ही छटा नजर आई. लोक सभा अध्यक्ष ( speaker ) ओम बिरला ( Om Birla ) ने जैसे ही बटन दबाया नवल सागर फसाड लाइट्स की रोशनी ( illumination of facade lights ) में जग-मगा उठा ( woke up ). कार्यक्रम ( Program ) में आए लोग भी यह नजारा देख सराहना ( Appreciate ) करे बिना रह नहीं सके. इस अवसर पर बिरला ने कहा कि बूंदी को पर्यटन के क्षेत्र में ( Bundi in the field of tourism ) अग्रणी बनाना है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-