Animal Video : सांड ने WWE वाले जॉन सीना की तरह युवक को उठाकर पटका, देखिए वीडियो
Jun 02, 2023, 00:19 AM IST
Animal Video : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में साप्ताहिक बाजार में आवारा सांड द्वारा दुकानदार को उठाकर पटके जाने और रौंद कर गंभीर तौर पर घायल किए जाने का मामला सामने आया है. आवारा सांड द्वारा दुकानदार को पटके जाने और रौंदे जाने का लाईव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आवारा सांड अब तक इलाके में 2 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है और 20 लोगों को गंभीर तौर पर घायल कर चुका है. देखिए वीडियो-