Animal Video : भैंसों के बीच अकेला पड़ गया शेर, फिर जंगल के राजा ने दिखा दिया किसका है भौकाल
Jun 09, 2023, 18:43 PM IST
Animal Video, Lion vs Buffalo : सोशल मीडिया पर जानवरों की क्युट वीडियो तो आपने कई बार देखा होगा. पर कुछ वीडियो ऐसे भी साममने आते हैं जिन्हें देखकर आपको अपने उपर यकीं नहीं होगा. वैसे तो शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. पर यहां मामला थोड़ा अलग है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर और भैंसों के झूंड में भयानक लड़ाई हो रही है.इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'today.s_motivations' नाम के पेज से शेयर किया गया है. जो अब वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-