Jaya Kishori : भगवान क्या है ? जया किशोरी ने कर्मा को लेकर बड़ी बात कही
Apr 09, 2023, 17:58 PM IST
Jaya Kishori Video : कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने बताया कि किसी भी काम को करने से पहले उन्हें सोचना चाहिए की भगवान क्या सोचेंगे. साथ ही उन्होंने कर्म को लेकर भी बड़ी बात कही. बता दें कि गीता में कहा गया है कि कर्म कर फल की इच्छा मत कर. ऐसे में जय किशोरी की ये बातें आपको ध्यान से सुननी (Motivational Speech) चाहिए. जया किशोरी (Jaya Kishori Quotes) बताती है कि क्या सोचकर हमें काम करना चाहिए. देखिए वीडियो-