Viral Video: नन्हे गिरगिट ने अंडे से बाहर निकलते ही बदला अपना रंग, पहले नहीं देखी होगी ऐसी वीडियो
Nov 16, 2023, 18:47 PM IST
Viral Video: गिरगिट की तरह रंग बदलना ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी. पर क्या कभी आपने गिरगिट को रंग बदलते देखा है. शायद बड़े गिरगिट को देखा हो. पर सोशल मीडिया (Social Media) पर गिरगिट (chameleon) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जन्म के तुरंत बाद पहली बार गिरगिट ने अपना रंग बदला. जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो को जिसे एक्स पर @AMAZlNGNATURE ने शेयर किया गया. देखिए वीडियो-