PM Modi Speech: सदन में बरसे मोदी- विपक्ष को सत्ता के भूख की चिंता है लोगों की चिंता नहीं है
Aug 10, 2023, 21:04 PM IST
Live PM Modi Speech Today: संसद में पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों इसी सदन ने कई महत्वपूर्ण बिल यहां पारित हुए. ऐसे बिल थे जो हमारे Fisherman के हक के लिए थे जिसका सबसे ज्यादा लाभ केरल को होना था. आनेवाला समय Technology Driven का है. Data को एक प्रकार से 2nd Gold के रूप में माना जाता है, गंभीर चर्चा की जरूरत थी. लेकिन आपके लिए राजनीति महत्वपूर्ण है. विपक्ष के आचरण से सिद्ध कर दिया कि देश से ज्यादा प्राथमिकता दल है. देश के गरीब की चिंता नहीं है, सत्ता की भूख आपके दिमाग में सवार है. आपको अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है..देखिए वीडियो-