PM Modi Speech: सदन में दहाड़े पीएम मोदी, बोले- अविश्वास की आड़ में जनता का विश्वास तोड़ा है
Aug 10, 2023, 21:35 PM IST
Live PM Modi Speech Today: संसद में पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश के जीवन में एक समय ऐसा आता है कि पुरानी बंदिशों को तोड़ कर आगे बढ़ने के लिए कदम उठाता है. 21वीं सदी का ये काल खंड जो भारत के लिए हर सपने सिद्ध करने का है. ये कालखंड जो भरेगा इसका प्रभाव 1000 साल तक मजबूत की नींव रखनेवाला है. हमारे देश की युवा पीढ़ी का सामर्थ्य है जो दुनिया ने माना है. 2014 में 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, 2019 में फिर एक बार हम सबको सेवा करने का मौका दिया. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ने No Confidence Motion लाकर देश कीजनता के विश्वास को तोड़ रहा है.