PM Modi Speech: विपक्ष का पसंदीदा नारा मोदी तेरी कब्र खुदेगी, पीएम बोले ये गालियां टोनिक है
Aug 10, 2023, 19:18 PM IST
Live PM Modi Speech Today: संसद में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष नें ढूंढ ढंढ कर अपशब्द लेकर आए. ये तो दिन रात मुझे कोसते रहते हैं. इनका सबसे पसंदीदा नारा है मोदी तेरी कब्र खुदेगी. मेरे लिए ये गालियां अपशब्द टोनिक है. पीएम मोदी ने कहा कि एक सीक्रेट बताना चाहता हूं कि - विपक्ष के लोगों को सीक्रेट वरदान मिला है. ये जिसका बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा. देखिए वीडियो-