PM Modi: कांग्रेस के पास-ना नीयत है, ना नीति है, ना विजन है, मोदी ने बताया क्या है 2024 का प्लान
Aug 10, 2023, 22:17 PM IST
Live PM Modi Speech Today: हमारे तीसरे टर्म में दुनिया के तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. जिम्मेवार विपक्ष क्या करता है, वो पूछता कि कैसे कर रहे हैं. या कुछ सुझाव दे सकते थे. या कहते हैं कि ये तीसरे की बात करते हैं हम पहले नं पर लाएंगे ये तो तीसरे की बात करते हैं. ये कहते हैं कि बिना कुछ किए पहुंच जानेवाला है. अगर बिना कुछ किए सब कुछ होने जानेवाला है तो कांग्रेस के पास ना नीयत है, ना नीती है, ना विजन है. मोदी ने बताया क्या है आगे का प्लान? 2014 के बाद..... Reform, Perform, Transfrom, Planning और कठोर परिश्रम की पराकाष्ठा के कारण पहुंचा है. देखिए वीडियो-