PM Modi Speech: पीएम मोदी जोर से बोले कांग्रेस, साथी सांसद बोले No Confidence
Aug 10, 2023, 21:00 PM IST
Live PM Modi Speech Today: देश के नागरिकों ने वैक्सीन पर भरोसा जताया. इनको भारत के सामर्थ्य पर भरोसा नहीं है, लोगों पर भरोसा नहीं है. लोगों में कांग्रेस के प्रति No Confidence का भाव गहरा है. कांग्रेस घमंड से भरी है. देश के कई हिस्सों में कांग्रेस को जीत दर्ज करने में दशक लग गए. 61 साल से तमिलनाडू के लोग कह रहे हैं No Confidence. 51 साल से पश्चिम बंगाल के लोग कह रेहे हैं No Confidence. उत्तर प्रदेश बिहार में 38 साल से लोग कह रहे हैं No Confidence. 35 साले से त्रिपुरा के लोग कह रहे हैं No Confidenc. 28 साल से ओडिशा के लोग कह रहे हैं No Confidence. नागालैंड के लोग 25 साल से कह रहे हैं No Confidence. दिल्ली में एक भी विधायक नहीं है. 26 दलों का घमंड, एक परिवार का घमंड... INDIA के भी टुकड़े कर दिए. I.N.D.I.A