Lok Saba Elections 2024: CM भजनलाल शर्मा आज UP और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे
May 23, 2024, 09:27 AM IST
Lok Saba Elections 2024: राजस्थान के CM Bhajanlal Sharma के विभिन्न राज्यों में धुंआधार चुनावी दौरे जारी हैं, चुनावी रण में सीएम ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, भजनलाल शर्मा फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी Delhi में प्रवास करते हुए BJP प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील की हैं इसके साथ UP के दौरे पर भी रहेंगे सीएम, देखें वीडियो