Lok Sabha Election 2024 Date: `जंगल में जाएंगे, बर्फ में जाएंगे, हेलिकॉप्टर से जाएंगे, हाथी-घोड़े से जाएंगे` एक एक वोट लेने के लिए चुनाव आयोग तैयार
Lok Sabha Election 2024 Date Live: सीनियर सिटीजन के लिए हर तरह का अरेंजमेंट हम एक आदमी का वोट लेने के लिए भी उनके घर जायेंगे. चुनाव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण का खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा. हर जिले में चौबीसों घंटे का कंट्रोल रूम होगा. जो एक सीनियर अधिकारी की निगरानी में काम करेगा. शिकायत मिलने पर तुरंत करवाई होगी. चुनाव में हिंसा को कोई जगह नहीं होगी. देखिए वीडियो-