Lok Sabha Election Result: मतगणना स्थल से बाहर आए अनिल चोपड़ा, बोले- थार के नौजवानों की जीत
Lok Sabha Election Result: मतगणना स्थल से अनिल चोपड़ा बाहर आए. JLN मार्ग पर गाड़ी की छत पर चढ़कर संबोधित किया. कहा- किसान के बेटे को दबाने का काम किया. पहले से परिणाम तय कर रखा था. ये परिणाम मंजूर नहीं है. जयपुर ग्रामीण की जनता का धन्यवाद देकर अनिल चोपड़ा रवाना हुए. JLN मार्ग का ट्रैफिक खोला. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-