Lok Sabha Election Result: जयपुर ग्रामीण से BJP प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह की हुई जीत, समर्थकों ने मिठाईयां बांटकर की आतिशबाजी
Lok Sabha Election Result: जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह की 1161 मतों से जीत हुई. 709 ऑनलाइन मतों से राव राजेंद्र सिंह आगे रहे. वहीं 452 पोस्टल व EVM मतों से जीत हुई. राव राजेंद्र सिंह के जीत के खुशी में शाहपुरा में समर्थकों ने मिठाईयां बांटकर की आतिशबाजी की. शाहपुरा में मंडी तिराया व पीपली तिराहे पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-