Rajasthan News : राजस्थान के इस कलाकार को देखने आए लंदन वाले, घर में कलाकृतियां निहारते रहे
Oct 17, 2022, 23:27 PM IST
Churu News : चूरू के जाने माने चंदन के शिल्पकार ओम प्रकाश जांगिड़ के घर लंदन से आए विदेशी मेहमानों ने चंदन की लकड़ी की कलाकृतियां देखी और कला के गुर के बारे में जानकारी ली, 16 सदस्यों के ग्रुप ने ओम प्रकाश की कलाओं को देख के अचंभित हुए. उन्होंने कहा चूरू की चंदन कला लाजबाब है.