कोटा शिवपुरी धाम में गूंजे भगवान शिव के जयकारें
Jul 18, 2022, 16:17 PM IST
आज सावन का पहला सोमवार है सभी शिवालयों में बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ा है कोटा के शिवपुरी धाम के भी नजारे कुछ ऐसे ही है जहां 525 शिवलिंग के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है देखिए कोटा शिवपुरी धाम से खास रिपोर्ट