Ayodhya: श्री राम इस जगह से गए थे बैकुंठ धाम, आज भी गुप्त है ये मंदिर!
Jan 21, 2024, 21:16 PM IST
Ayodhya Tourist Places: अयोध्या ही नहीं पूरे देश में इस वक्त दिवाली जैसा महोत्सव है. पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है. पर हम आपको लेकर चलते हैं उस जगह से जहां से कहते हैं कि प्रभू श्री राम बैकुंठ गए थे. इस जगह को गुप्तार घाट कहते हैं. और कहते हैं कि इस मंदिर का इतिहास सतयुग से जुड़ा हुआ है. क्या है इसकी कहानी. देखिए वीडियो