Jaipur news: जन्मदिन उत्सव के बाद नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान श्रीगणेश, देखें वीडियो-
Sep 20, 2023, 11:44 AM IST
Jaipur latest news: राजधानी जयपुर में भगवान श्री गणेश आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे. रिद्धी-सिद्धी संग नगर भ्रमण पर गणपति निकलेंगे. मोतीडूंगरी गणेश जी शोभायात्रा समिति की ओर से ये 36 वीं शोभायात्रा है. मंदिर महंत कैलाश शर्मा मुख्य रथ की आरती कर शोभायात्रा को रवाना करेंगे. शोभायात्रा में करीब 30 स्वरूप चित्र झांकियां होंगी. 30 झांकियां स्वचालित और छह विख्यात बैंड प्रस्तुति देंगे. आठ व्यायामशाला के पहलवान करतब दिखाएंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)