Love Vaccation : प्यार करने वाले कपल को एक हफ्ते की हनीमून छुट्टी, इस देश में छात्रों की बल्ले-बल्ले !
Apr 02, 2023, 21:28 PM IST
Vacation For Love : प्यार करने के अपने अपने तरीके होते है लेकिन प्यार को बढ़ावा देने के लिए चीन (China) ने जो तरीका निकाल वह बेहद ही नायाब है. चीन ने अपने यहां घटती जनसंख्या को लेकर चितिंत है, जिसे लेकर वह अपने लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी जागरूकता को लेकर जिनपिंग सरकार ने एक बेहद अनोखा कदम उठाया है. चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में चीन में गिरती जन्म दर से उबरने के लिए चीन के नौ कॉलेजों ने एक अनोखी योजना सरकार के सामने रखी है. इस योजना में वह अपने यहां पढ़ने वाले कप्लस को ‘प्यार करने के लिए’ एक सप्ताह की छुट्टी दे रहे है.