LPG Cylinder Price : राजस्थान में 500 रुपये में LPG सिलेंडर लेने के लिए ऐसे करे आवेदन
Mon, 03 Apr 2023-3:31 pm,
LPG Cylinder in 500 Rupees: राजस्थान में अशोग गहलोत सरकार ने महंगाई से गरीबों को राहत देने के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) देने का 1 अप्रैल से देने ऐलान कर दिया है. सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को पहले आवेदन करवाना होगा तभी 500 रूपए में सिलेंडर मिलेगा. इसको लेकर खाध एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जल्द पोर्टल बनाएगा. अब राजस्थान के बीपीएल परिवार सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर घर ला सकते हैं.हालांकि 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर सभी को नहीं दिया जाएगा. इससे बीपीएल कनेक्शन धारकों के अकाउंट में 610 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जबकि 410 रुपये की सब्सिडी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी. इस सब्सिडी से 750 करोड़ रुपये का सालाना भार सरकार के खजाने पर पड़ेगा.