LPG Cylinder Price : अब 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, उज्ज्वला और BPL वालों को फायदा, जानें पूरी प्रक्रिया
Apr 07, 2023, 13:52 PM IST
LPG Cylinder Price : जहां महंगाई की मार से आमजन का हाल बेहाल तो वहीं गहलोत सरकार आमजन को राहत देते हुए 1500 का सिलेंडर महज 500 रू. में दे रही है , लेकिन ये जितना सुनने में आसान लग रहा है उतना आसान नहीं , राजस्थान में 500 रुपए में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर लेना लोगों के लिए आसान नहीं , जानें कैसे पा सकते हैं सब्सिडी ये है पूरा प्रोसेस