न्यू ईयर पर भाजपा की भजनलाल सरकार का तोहफा, आज से 450 रूपए में मिलेगी गैस
Jan 01, 2024, 10:26 AM IST
Lpg Gas Rate: न्यू ईयर पर भाजपा की भजनलाल सरकार का तोहफा. आज से 450 रूपए में उज्जवला-बीपीएल गैस कनेक्शनधारकों को सिलेंडर. गहलोत राज में 500 में, अब भजनलाल सरकार में 450 में मिलेगा सिलेंडर. 70 लाख उज्जवला, बीपीएल परिवारों को सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा. भाजपा ने घोषणा पत्र में 450 रूपए में सिलेंडर देने का वादा किया था. देखिए वीडियो-