Narendra Modi : 56 इंच की छाती ठोंककर मोदी बोले `देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी है...`
Feb 09, 2023, 20:41 PM IST
Narendra Modi : पीएम मोदी राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे, विपक्ष को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीना ठोकते हुए कहा कि सभापति जी देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है... एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है. बता दें कि तकरीबन 85 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी खुब बरसे. पीएम मोदी ने नेहरू-गांधी फैमिली, अनुच्छेद 356, नौकरी-बेरोजगार जैसे मुद्दों को उठाया. देखिए पीएम मोदी का वीडियो-