Rajasthan News: मदन दिलावर ने तंजीम मेंरानी का तुड़वाया अनशन, क्या स्कूलों में बैन होगा हिजाब?
Feb 05, 2024, 21:15 PM IST
Rajasthan News: स्कूलों में हिजाब बैन करवाने को लेकर तिरंगा गर्ल अनशन पर बैठी थी. मानसरोवर शिप्रा पथ थाने के सामने अनशन पर बैठी थी. तंजीम मेंरानी की भूख हड़ताल स्कूलों में हिजाब के खिलाफ थी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तंजीम मेंरानी से मिलने पहुंचे. मंत्री के साथ में सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा भी थे. जूस पिलाकर मदन दिलावर ने तंजीम मेंरानी का अनशन खत्म करवाया. देखिए वीडियो-