मदन दिलावर बोले जैसे केजरीवाल ने बिताई जेल में रातें गहलोत-डोटासरा भी चक्की पिसेंगे!
Apr 07, 2024, 17:03 PM IST
Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बूंदी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम गहलोत व पूर्व मंत्री डोटासरा पर भीं तंज कसा. कहा-अकबर महान नहीं बलात्कारी था. कांग्रेस ने भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का षड्यंत्र रचा. खुद के साथ धक्का मुक्की की घटना पर भी स्पष्टीकरण दिया. बोले मकसूद नाम के गुंडे को खिलाई थी हवालात की हवा, उसकी पत्नी वहा की सरपंच है इसलिए माहौल बनाया गया. देखिए वीडियो-