CA परीक्षा में राजस्थान के मधुर जैन ने पाया प्रथम स्थान, सीएम ने फोन पर दी बधाई
Jan 11, 2024, 13:56 PM IST
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी मधुर जैन को बधाई दी. बता दें कि मधुर जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया. सीएम ने मधुर जैन से फ़ोन पर बात की. मधुर जैन के उज्जवल भविष्य की कामना भी की. मधुर जैन भरतपुर में रंजीत नगर के निवासी हैं. देखिए वीडियो-