करौली में पांचना बांध पर एक बार फिर किसानों की महापंचायत, 12 जनवरी तक जारी रहेगा पड़ाव
Dec 31, 2022, 13:23 PM IST
Karauli News: पांचना बांध से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर एक बार फिर इलाके के किसानों की पंचायत शुक्रवार को आयोजित की गई. पंचायत में किसानों ने पहले पांचना बांध क्षेत्र के 39 गावों को पानी उपलब्ध कराने, नदी तट और बहाव क्षेत्र में बसे 360 गावों के किसानों को पानी देने, चंबल का पानी पांचना बांध में लाने और गुडला पांचना लिफ्ट परियोजना को पूरा करने की मांग की है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)