Mahashivratri 2023: राजस्थान में महाशिवरात्रि की धूम, जयपुर के शिव मंदिर में हर-हर महादेव के गूंजे जयकारे
Feb 18, 2023, 11:40 AM IST
Mahashivratri 2023 : आज देश में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. देशभर में कई मंदिरों में रात से ही दर्शन के लिए कतार लगाए हुए हैं. वही जयपुर सहित राजस्थान में मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. वही लोग देश में सुख शांति की भगवान से कामना कर रहे हैं. मंदिरों में काफी भीड़ नजर आ रही है. वही राजस्थान पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के मध्यनजर तमाम इंतजाम किए हुए हैं. लोगों में महाशिवरात्रि को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भक्त अल सुबह से ही मंदिरों में लाईन में लगे हुए है. मंदिरों में लोगों का जन सैलाब देखने को मिल रहा है.
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का खास महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि में चंद्रमा सूर्य के पास रहता है. इसी कारण उसी चतुर्दशी पर शिव पूजा करने से अभीष्टतम पदार्थ की प्राप्ति होती है. देश में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, काशी विश्वनाथ, नागेश्वर, रामेश्वरम सहित तामाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.