Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि का दिन है विशेष, बस ये उपाय करें दुर्भाग्य होगा खत्म!
Feb 18, 2023, 08:34 AM IST
Mahashivratri 2023 Shubh Yoga : महाशिवरात्रि के दिन इस बार कुछ दुर्लभ योग बन रहे हैं. इस बार इस पर्व के साथ-साथ शनि प्रदोष व्रत भी है. यह दुर्लभ योग 30 वर्ष के बाद बना है. इसी ही दिन कुम्भ राशि में शनि, सूर्य और चंद्रमा एक साथ विराजमान हैं. इन तीनों ग्रहों के एकसाथ होने से जो यह त्रिग्राही योग बना है, इससे तीन राशियों को क्या लाभ होगा. आईये जानते हैं कि कैसे आप दुर्भाग्य को खत्म कर सकते हैं.