Jaipur News : जयपुर में रामप्रसाद मौत मामले में महेश जोशी ने रखा अपना पक्ष, मौत को लेकर कही ये बात
Apr 18, 2023, 21:08 PM IST
Jaipur News : जयपुर में चांदी की टकसाल निवासी रामप्रसाद मीणा मौत मामले में घिरे मंत्री महेश जोशी की सफाई सामने आई है. महेश जोशी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सुसाइड की जानकारी मिली तो दुख हुआ. लेकिन मैं मृतक और उसके परिवार को नहीं जानता. मंदिर का काम रुकवाकर कागजों की जांच करवाई गई. जिसके बाद जानकारी सामने आई कि ये मंदिर देवस्थान का है.