बांधों की सीरीज में आज-बांसवाडा का माही बजाज सागर बांध
Aug 10, 2021, 12:56 PM IST
बांसवाडा का माही बजाज सागर बांध माही बजाज सागर परियोजना के एक भाग के रूप में निर्मित किया गया था. माही बांध के जलग्रहण क्षेत्र के अंदर द्वीपों की एक बड़ी संख्या हैं, इसलिए बांसवाड़ा "सौ द्वीपों का शहर" के नाम से भी लोकप्रिय है.फिलहाल माही बजाज सागर बांध में 57 फीसदी से ज्यादा पानी है