Mahua Moitra Update:`बिना सबूतों के सजा मिली...`, संसद सदस्या रद्द होने पर भड़की महुआ मोइत्रा
Dec 08, 2023, 17:19 PM IST
Mahua Moitra Update: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को पैनल के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए संसद से निष्कासित कर दिया गया है, जिसके बाद महुआ मोइत्रा का पहला रिएक्शन सामने आया है, इसमें महुआ मोइत्रा को ये कहते हुए सुन सकते हैं - इस लोकसभा ने एक संसदीय समिति का शस्त्रीकरण भी देखा है, विडंबना यह है कि आचार समिति की स्थापना सदस्यों के लिए नैतिक दिशा-निर्देश के रूप में की गई थी। इसके बजाय, आज वही करने के लिए इसका घोर दुरुपयोग किया जा रहा है जो इसे कभी नहीं करना था