Makar Sankranti 2023 : जयपुर के आसमान में उड़ी रंग- बिरंगी पतंगे, विदेश से भी आए मेहमान
Jan 14, 2023, 17:16 PM IST
Makar Sankranti, Jaipur : जयपुर पिंकसिटी में पतंगबाजी परवान पर है. वो काटा....वो कटवाया से आसमान गूंज उठा है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर किसी की निगाहें आसमान में है. डीजे की धुन पर लोग पतंगबाजी कर रहे है. और डांस तिल के लड्डू,फीणी, पकौडों सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं.