Makar Sankranti 2023 : पतंगबाजी कर रहे हैं, तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें, पक्षियों का भी रखें ध्यान
Jan 14, 2023, 16:56 PM IST
Makar Sankranti 2023 : जयपुर (Jaipur News) में मकर संक्रांति की धुम है. लोग पतंगबाजी का मजा ले रहे हैं. तो वहीं प्रशासन भी तैयार है. हादसों को लेकर एसएमएस (SMS Hospital) में विशेष इंतजाम किए गए हैं. पिंकसिटी (Jaipur Kite festival) में पतंगबाजी का दौर है. ऐसे में जरूरी है कुछ सावधानियां बरतने की गली-बाजार-मुख्य सड़कों पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं. वाहन चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करें. बच्चों को आगे बिठाकर ड्राईव नहीं करें वाहन चलाते वक्त गर्दन को ढक़कर वाहन चलाएं नशा करके सड़कों पर वाहन ना दौड़ाएं.