खड़गे ने कांग्रेस कार्यकर्ता को कहा `कुत्ता`! बेढ़म बोले-जल्द ही पूरा होगा कांग्रेस मुक्त भारत का नारा
Feb 04, 2024, 13:06 PM IST
Jawahar Singh Bedam: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान सुर्खियों में है. संबोधन के दौरान खड़गे ने अपनी पार्टी के बूथ एजेंट की तुलना ‘कुत्ते’ से कर दी. इस बयान पर गृह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि कांग्रेस के लोगों की मति मारी गई है कभी राम मंदिर का विरोध करते हैं तो कभी सनातन का विरोध करते हैं कभी अपने कार्यकर्ताओं को कुत्ता कहते हैं ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे. उनका संगठन दिन व दिन नीचे गिरता जा रहा है. कांग्रेस मुक्त भारत का जो नारा है वह जल्दी ही पूरा हो रहा है. देखिए वीडियो-