Narendra Modi : मोदी की जैकेट पर मल्लिकार्जुन खड़गे हुए ट्रोल, क्या बोले शहजाद पूनावाला
Feb 09, 2023, 22:59 PM IST
Narendra Modi : संसद में पीएम मोदी के जैकेट की चर्चा हुई. तो दुसरी तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिाकर हुए. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी के सामने नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी समूह के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेर रहे थे. और उन्होंने सरकार पर गरीब विरोधी होने के आरोप लगाए. लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर चर्चा उनके Louis Vuitton के महंगे शॉल की होने लगी. भाजपा का दावा है कि यह मफलर या शॉल फ्रांस के ब्रैंड लूई वीटॉन का है औऱ इसकी कीमत 56 हजार रुपये है. वहीं पीएम मोदी ने जो जैकेट पहनी थी, वो प्लास्टिक बोतल से तैयार की गई थी. देखिए इस मुद्दे पर क्या बोले शहजाद पूनावाला