Mame Khan ने गाने से बना दिया माहौल, राजस्थानी संगीत से सजा दी महफिल
Jan 15, 2023, 20:16 PM IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा महोत्सव की आखरी शाम जाने-माने बालीवुड सिंगर मामे खान (Mame Khan) के नाम रही. कला प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले मामे खान (Mame Khan Sing) ने अपने मधुर सुरों का जलवा बिखेरा. उन्होंने फिल्मी गीतों के साथ राजस्थानी, सूफी व अन्य गीतों से महफिल को सजा दिया. दर्शकों से खचाखच भरी दर्शक दीर्घा में बैठे कला प्रेमियों ने खूब आनंद उठाया.