Mangalik Dosh : जानिए क्या मांगलिक का गैर मांगलिक के साथ हो सकता है विवाह
Jan 25, 2023, 13:18 PM IST
Mangalik Dosh : ज्योतिष के अनुसार अगर मांगलिक (Mangalik )की शादी मांगलिक (Mangalik's wedding)से न होने पर विवाह (Marriage) में कई दिक्कते आती हैं ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या मांगलिक का गैर मांगलिक के साथ विवाह हो सकता है , मंगल दोष (Mangal dosh)कम करने के क्या उपाय हैं (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)