Mangla Gauri Vrat: सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत आज, इन उपायों से मिलेगा मनचाहा वर
Jul 11, 2023, 08:36 AM IST
Astro tips for Mangla Gauri Vrat: मंगला गौरी व्रत आज 11 जुलाई मंगलवार को है. सावन माह में कुल 9 मंगला गौरी व्रत हैं, जिनमें से पहला मंगला गौरी व्रत 4 जुलाई को था, आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व, साथ ही अचूक उपाय