Mumbai की बारिश में Mannara Chopra ने अपने Dance से गिराई बिजली !
May 14, 2024, 20:05 PM IST
Mannara Chopra Dance Video: मुंबई (Mumbai) में अचानक बारिश हुई. इस बीच मन्नारा चोपड़ा का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां वो बारिश में शाहिद कपूर और कृति सेनन (Shahid Kapoor and Kriti Sanon) की सुपरहिट फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के गाने ‘अखियां गुलाब’ (Ankhiya Gulab Song) पर डांस (Dance Video) करते हुए नजर आई. मन्नारा का ये अंदाज वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-