Manoj Mathur Sir: पंच तत्वों में विलीन हुए ZEE मीडिया ग्रुप के रिजनल एडिटर मनोज माथुर
Sep 20, 2023, 14:02 PM IST
Manoj Mathur Sir death: रहें ना रहें हम, महका करेंगे... अब सिर्फ सबके यादों में मनोज माथुर सर रह गए. ज़ी मीडिया परिवार से 10 साल से जुड़े रहे मनोज माथुर सर अब हम सबके बीच नहीं रहे. मनोज माथुर सर कल चिर निद्रा में विलीन हो गए. अपने पीछे मां, पत्नी और बेटे को छोड़ गए. आज गृह जिले अजमेर में अंतिम संस्कार हुआ. श्मसान में हर आखें नम थी. राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सचिन पायलट ने ट्वीट कर जताई संवेदनाएं. सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर आज मनोज माथुर सर की तस्वीर है. लेकिन दुख की बात ये है कि अब मनोज माथुर सर हमारे बीच नहीं रहे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-