राहु के साथ मंगल कर रहे हैं मीन में गोचर, इन राशियों पर बरसेगी लक्ष्मी की कृपा! बस ये काम करना होगा
Apr 28, 2024, 09:58 AM IST
Astrology Tips, Mangal Gochar in Pisces: 23 अप्रैल 2024 को ग्रहों के सेनापति मंगल (Mars Transit) ने मित्र राशि में गोचर किया. मंगल ग्रह (Mangal Gochar) और राहु (Rahul) के साथ मिलकर अंगारक योग का निर्माण कर रहे हैं. मंगल ग्रह के गोचर से किन राशियों को फायदा होगा. ये राशियां कौन कौन सी है. जिन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्हें क्या करना चाहिए. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य आचार्य राज मिश्र जी (Acharya Raj Mishra) से.