Maru Mahotsav 2023 : सवाई भाट और स्वरूप खान की आवाज पर झूम उठी जनता
Feb 03, 2023, 11:56 AM IST
Maru Mahotsav 2023 : जैसलमेर के पोकरण (Pokran) में मरु महोत्सव (Maru Mahotsav Fest) का आगाज हो चुका है. कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम सवाई भाट (Sawai Bhat Song) और स्वरूप खान ने स्वर लहरियां बिखेरी. कार्यक्रम में सेलिब्रिटी मिलिंद गाबा,आस्था गिल ने भी अपनी प्रस्तुति दी. भव्य सांस्कृतिक संध्या में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, जिला कलेक्टर टीना डाबी, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़क़ीर सहित कही नेता अधिकारी मंच पर मौजूद. देखिए इंडियन आइडल फेम सवाई भाट का जादू-