Maru Mahotsav: मरू मेला 2023 का परमाणु नगरी पोकरण से हुआ आगाज, देखिए महोत्सव की तस्वीरें
Feb 02, 2023, 18:56 PM IST
Maru Mahotsav: राजस्थान के जैसलमेर के विश्व विख्यात मरू महोत्सव 2023 को आज परमाणु नगरी पोकरण से आगाज हुआ. इस मरू महोत्सव का आगाज भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ, जिसमें टीना डाबी के साथ कई बड़े अधिकारियों और मंत्री ने कार्यक्रम का आगाज किया.